दादरी हत्याकांड गलत, गुनहगारों को मिले कड़ी सजा:अमित शाह

Wednesday, Oct 14, 2015 - 03:39 PM (IST)

BJP अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को आज तक के प्रोग्राम ''खास मुलाकात'' में कहा कि दादरी के बिसहड़ा गांव में गोमांस रखने की अफवाहों को लेकर एक मुस्लिम व्यक्ति की हत्या सरासर गलत है।उन्होंने कहा कि गुनाहगारों को सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कानून व्यवस्था की विफलता के कारण दादरी में यह सब हुआ। प्रदेश सरकार वहां की स्थिति पर नियंत्रण नहीं कर पाई। पुलिस और प्रशासन एकतरफा काम कर रहे हैं

बिसहड़ा गांव में बीजेपी नेताओं के दौरे को लेकर सवाल किया गया तो अमित शाह ने कहा, ‘दादरी पहले कौन गया? राहुल गांधी पहले गए,उनके बाद असदुद्दीन ओवैसी गए,फिर अरविंद केजरीवाल गए,बीजेपी की ओर से महेश शर्मा गए, क्योंकि वह वहां के सांसद हैं, इसलिए यह उनकी जिम्मेदारी थी।’

हालांकि जब बीजेपी अध्यक्ष से विधायक संगीत सोम को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जो कुछ हुआ गलत हुआ पर विधायक संगीत सोम को वहां नहीं जाना चाहिए।

 

Advertising