मुंह पर आक्सीजन कैप, हाथ में सिलेंडर, सीडी अस्पताल के बाहर बेड की प्रतिक्षा करते मरीज

Thursday, May 06, 2021 - 09:49 PM (IST)


जम्मू: कोरोना महामारी नेजम्मू कश्मीर में भी अब अपना काला रंग दिखाना शुरू कर दिया है। हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। अस्पतालों के पास आक्स्ीजन की कमी नहीं है लेकिन उनके पास मरीजों को रखने के लिए बेड नहीं हैं। ऐसा ही नजारा आज देखने को मिला है। जम्मू के चेस्ट एंड डजीज अस्पताल यानि कि सीडी अस्पताल में। 


पार्क में लेटे मरीज। आक्सीजन कैप पहनकर हाथ में सिलेंडर पकड़ें मरीज। बेड के लिए इंजात करते मरीज और ईलाज की प्रतिक्षा करते मरीज।  सीडी अस्पताल के पार्क में मरीज कोविड 19 के साथ-साथ बेड के लिए जदोजहद करते दिखे। उन्हें कहा गया था कि वे बेड के लिए पार्क में इंतजार करें। उन्हें आक्सीजन मुहैया करवादी गई थी। 


जहां एलजी ने कश्मीर संभाग में आक्सीजन की सुविधा वाले 1050 बेड मुहैया करवाने के निर्देश जारी किए हैं वहीं जम्मू में आज नजारा देख कर लोग भयभीत हो गये। सिन्हा लगातार स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि कोरोना चेन को तोड़ा जा सके और इसके लिए सबका साथ चाहिये। उन्होंने लोगों से वैक्सीन लगवाने को भी कहा है। 


Photos: Punjab Kesari

Monika Jamwal

Advertising