Weather Update: 3 जून को महाराष्ट्र और गुजरात से टकराएगा चक्रवाती तूफान, 1 हफ्ते तक लू से राहत

Monday, Jun 01, 2020 - 08:10 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली सहित उत्तर भारत के अनेक राज्यों में रविवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई जिससे लू से एक हफ्ते में राहत मिलने के आसार हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि अरब सागर के ऊपर बना कम दबाव क्षेत्र चक्रवाती तूफान में तब्दील होकर ऊपरी पश्चिमी तट की ओर बढ़ सकता है। IMD ने कहा कि 3 जून तक उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में जाने से पहले कम दबाव का क्षेत्र एक चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि 1 जून से 3 जून के बीच दिल्ली-एनसीआर में तापमान 2-4 डिग्री बढ़ने की संभावना है। श्रीवास्तव ने कहा कि जून के पहले हफ्ते में उत्तर पश्चिम भारत में एक और पश्चिमी विक्षोभ की आशंका है, 8 जून से पहले इस क्षेत्र लू चलने की संभावना नहीं है। ताजा पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिण-पश्चिमी हवाओं तथा अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने से दिल्ली- एनसीआर में और नमी सकती है। बता दें कि मई महीने के दूसरे हफ्ते से ही उत्तर भारत में लू चलनी शुरू हो गई थी जिससे कई इलाकों में पारा 45 डिग्री के पार चला गया था।

Seema Sharma

Advertising