cyclone Yaas: ओडिशा के बालासोर में फंसे परिवार को NDRF ने बचाया, 6 महीने के बच्चे को सुरक्षित निकाला बाहर

Wednesday, May 26, 2021 - 02:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: चक्रवात तूफान ‘यास' के बुधवार सुबह करीब 9 बजे तट पर टकराने के साथ ही उत्तरी ओडिशा एवं पड़ोसी पश्चिम बंगाल में भीषण चक्रवाती तूफान ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया जहां इस दौरान 130-140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। ओडिशा के बालासोर में खराब मौसम के कारण एक कच्चे घर की दीवर गिर गई जिससे कारण एक परिवार वहां फंस गया। राज्य में तैनात NDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला। घर में 6 महीने का बच्चा भी फंसा हुआ था। NDRF ने बच्चे को भी सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं करीब चार लोग फंसे हुए थे। सभी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।

 

चक्रवात ओडिशा के भद्रक जिले में धामरा के उत्तर और बहनागा ब्लॉक के निकट बालासोर से 50 किलोमीटर दूर तट पर पहुंचा। ‘डॉपलर' रेडार डेटा के अनुसार, इस दौरान 130-140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। वहीं चक्रवात ‘यास' के कारण नदियों में जलस्तर बढ़ने से पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों पूर्व मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना के कई इलाकों में बुधवार को पानी भर गया तथा नारियल के पेड़ों के शिखरों को छूतीं समुद्र की लहरें और बाढ़ के पानी में बहती कारें दिखाई दीं। चक्रवात के कारण समुद्र में दो मीटर से अधिक ऊंची लहरें उठीं और पूर्व मेदिनीपुर में दीघा एवं मंदारमणि और दक्षिण 24 परगना में फ्रेजरगंज और गोसाबा चक्रवात से प्रभावित हुए।

Seema Sharma

Advertising