Cyclone Yaas : कोलकाता एयरपोर्ट ने बुधवार सुबह से लेकर शाम 7.45 बजे तक रद्द कीं फ्लाइट्स

Tuesday, May 25, 2021 - 10:12 PM (IST)

कोलकाताः चक्रवाती तूफान ‘यास’ के खतरे को देखते हुए पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बचाव और राहत टीमों को एक जगह से दूसरी जगहों पर भेजा जा रहा है। वहीं हवाई अड्डा प्रशासन ने यास चक्रवात तूफान की वजह से खराब हुए मौसम के कारण कोलकाता एयरपोर्ट से 26 मई को सुबह 8:30 बजे से उड़ने वाली उड़ानों को शाम 7:45 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है। 

रक्षा विमानों और नेवी शिपों को सतर्क रखने को कहा गया है। मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बनने वाला ‘कम दबाव का क्षेत्र’ अब ‘दबाव वाले क्षेत्र’ में तब्दील हो गया है। ‘यास’ के बुधवार को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के पूर्वी तटीय इलाकों में दस्तक देने की संभावना है।

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि राज्य भीषण चक्रवाती तूफान ‘यास’ से निपटने के लिए तैयार है। ‘यास’ 26 मई को बालासोर के निकट दस्तक दे सकता है। सीएम ने ये भी कहा कि हम पूरी तरह तैयार हैं और हमारे अधिकारी केंद्र सरकार के अधिकारियों के संपर्क में हैं।

Pardeep

Advertising