चक्रवात ''यास'' का असर: घरों के बाहर टहलती दिखी विशाल छिपकली, दहशत में लोग(Video)

Thursday, May 27, 2021 - 04:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  चक्रवाती तूफान ‘यास’  के ने बंगाल और ओडिशा में भयंकर बतही मचाई। चक्रवात के दौरान 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलने से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गये, खेतों में पानी भर गया। वहीं इस सब के बीच कोलकाता से  एक डरावनी तस्वीर सामने आई है, जिसे देख लोग भयभीत हो गए हैं। 


दरअसल भारतीय वन सेवा के अधिकारी प्रवीण अंगुसामी ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें एक मॉनिटर लिजर्ड कोलकाता की  जलमग्न सड़कों पर चलती नजर आ रही है। उन्होंने इस वीडियो के जरिए क्षेत्र के निवासियों से जानवर को नुकसान नहीं पहुंचाने का अनुरोध किया है। 

 

वन अधिकारी ने अपने पोस्ट में लिखा कि  'चक्रवात यास से भारी बारिश के बाद दमदम, कोलकाता में ये छिपकली देखी गई थी, यदि आपको कोई वन्य जीव दिखाई दे तो तत्काल वन विभाग या जिला प्रशासन को सूचित करें, इसे पकड़ने की कोशिश न करें या जानवर को मारने की कोशिश न करें, एक सुरक्षित दूरी हमेशा उचित होती है'। वीडियो में  ये छिपकली काफी बड़ी और डरावनी लग रही है। 

vasudha

Advertising