चक्रवाती तूफान ताउते का उत्तर भारत में भी देखने को मिलेगा असर, कई राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

Wednesday, May 19, 2021 - 03:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने जानकारी देते हुए बताया है कि चक्रवाती तूफान ताउते अब कमजोर पड़ गया है, लेकिन दक्षिणी राजस्थान तथा निकटवर्ती गुजरात क्षेत्र में अभी भी यह मौजूद है। ऐसे में चक्रवाती तूफान ताउते के कारण राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश तथा दिल्ली सहित कई राज्यों में बारिश होने का अनुमान जताया गया है।

उत्तराखंड में भूस्खलन की दी गई है चेतावनी

उत्तराखंड में बारिश होने का अनुमान है, जिसके चलते भूस्खलन की भी चेतावनी दी गई है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा पश्चिमी राजस्थान में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। राजस्थान में अगले 12 घंटे में 45-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाएं 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का कहना है कि चक्रवाती तूफान ताउते सोमवार की मध्यरात्रि गुजरात तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ गया था। गुजरात में चक्रवाती तूफान के कारण तटीय इलाकों में भारी नुकसान हुआ है, बिजली के खंभे तथा पेड़ उखड़ गए तथा कई घरों और सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है। इस दौरान हुई घटनाओं में करीब 13 लोगों की मौत भी हुई है।

Hitesh

Advertising