तौकते का असर: उत्तर भारत के कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी

Tuesday, May 18, 2021 - 09:18 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान तौकते के असर उत्तर भारत में भी देखने को मिल रहा है। यहां के कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग(IMD) ने बताया कि अगले 2 घंटे में उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। 

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 
मौसम विभाग ने  अलर्ट जारी करते हुए कहा कि तौकते के असर से उत्पन्न पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई राज्यों में  19 और 20 मई को तेज रफ्तार हवाओं के साथ वर्षा का अनुमान है।  इस दौरान कुछ एक स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।   उन्होने बताया कि चक्रवाती तूफान का असर मंगलवार से दिखना शुरू हो जाएगा 

18 और 19 को मौसम में तेज बदलाव 
पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है जबकि 18 और 19 को मौसम में तेज बदलाव देखने को मिल सकता है जब तूफानी हवाओं संग भारी वर्षा हो सकती है।  इससे पहले चक्रवात के परिणामस्वरूप मुंबई में भारी वर्षा हुई, जिससे जान माल को काफी नुकसान पहुंचा। 

vasudha

Advertising