टला नहीं है चक्रवात का खतरा- ''वायु'' के 48 घंटे के बाद फिर लौटने के आसार, अलर्ट जारी

Saturday, Jun 15, 2019 - 07:08 AM (IST)

गांधीनगर: चक्रवाती तूफान वायु के 48 घंटे के बाद फिर से गुजरात वापस लौटने तथा 17 या 18 जून को राज्य के कच्छ तट से टकराने की ताजा चेतावनी जारी की गई है। फिलहाल तूफान अपनी दिशा बदलकर ओमान की ओर बढ़ चुका है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक चक्रवाती तूफान 17 या 18 जून को कच्छ तट से टकराएगा। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व) पंकज कुमार ने बताया कि यह अपेक्षाकृत कम तीव्रता वाला अथवा तीव्र दबाव के क्षेत्र के रूप में गुजरात तट से टकराएगा।

इससे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान के दिशा बदलकर ओमान की ओर बढ़ जाने से अब राज्य से इसका खतरा पूरी तरह टल चुका है और इसके कारण 10 तटीय जिलों के निचले इलाकों से एहतियाती तौर पर स्थानांतरित किए गए करीब पौने तीन लाख लोगों को नियम के मुताबिक लगभग साढ़े पांच करोड़ रुपए की नकद सहायता दी जाएगी।

Seema Sharma

Advertising