चक्रवात तूफान ‘गज’- राहत कार्यों में 1 महीने का वेतन दान देंगे द्रमुक के सांसद, विधायक

Monday, Nov 19, 2018 - 02:40 PM (IST)

चेन्नई: तमिलनाडु में विपक्षी दल द्रमुक ने अपने सांसदों और विधायकों का एक महीने का वेतन चक्रवात ‘गज’ राहत गतिविधियों में देने की सोमवार को घोषणा की। पार्टी अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने कहा कि द्रमुक ट्रस्ट राहत गतिविधियों के लिए एक करोड़ रुपए की राशि अलग से दान देगी। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता स्टालिन ने कहा कि द्रमुक के सांसद और विधायक अपना-अपना एक महीने का वेतन दान देंगे।

पार्टी की ओर से दिए जाने वाले दान का उद्देश्य ‘‘राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण के प्रयासों में सहायता देना है।’’ द्रमुक का लोकसभा में कोई सांसद नहीं है जबकि राज्यसभा में उसके चार सदस्य हैं। तमिलनाडु की 234 सदस्यीय विधानसभा में पार्टी के 88 प्रतिनिधि हैं।

Seema Sharma

Advertising