मध्य रात्रि में कलिंगापट्टनम और गोपालपुर के बीच दस्तक देगा चक्रवात तूफान गुलाब

Sunday, Sep 26, 2021 - 04:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: चक्रवाती तूफान गुलाब आज मध्यरात्रि में ओडिशा के कलिंगपट्टनम तथा गोपालपुर में दस्तक देगा। मौजूदा समय में यह कलिंगपट्टनम से 180 किलोमीटर पूर्व में तथा गोपालपुर से 135 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित है। मौसम विभाग के सूत्रों ने बताया कि चक्रवात के पश्चिम की ओर बढ़ने और इसके कलिंगपट्टनम और गोपालपुर के बीच उत्तर आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा तट को पार करने के आसार हैं। मौसम विभाग के सूत्रों के मुताबिक आज मध्यरात्रि के करीब गोपालपुर और कलिंगपट्टनम के बीच 75-85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हवाएं चल सकती है और इसकी रफ्तार 95 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है।

इस क्षेत्रों में आज शाम से बारिश शुरू होने और मध्यरात्रि तक जारी रहने के आसार हैं। बारिश के बाद दक्षिण ओडिशा और इससे सटे उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में अगले छह घंटों के दौरान हवा की गति में मामूली कमी आने की संभावना है। इसके दक्षिण ओडिशा और दक्षिण छत्तीसगढ़ में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने के बाद 12 घंटों के दौरान धीरे-धीरे कमजोर पड़ने के आसार हैं।

Hitesh

Advertising