चक्रवात अम्फान: PM मोदी बोले- इस मुश्किल घड़ी में पूरा देश पश्चिम बंगाल के साथ खड़ा

Thursday, May 21, 2020 - 03:08 PM (IST)

नेशनल डेस्कः चक्रवाती तूफान अम्फान ने पश्चिम बंगाल में भारी तबाही मचाई है। वहीं पश्चिम बंगाल की स्थिति की जानकारी लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र पश्चिम बंगाल की हरसंभव मदद करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि पूरे देश इस समय पश्चिम बंगाल के साथ खड़ा है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि यह चुनौतीपूर्ण समय है, पूरा देश पश्चिम बंगाल के साथ एकजुट होकर खड़ा है।

 

राज्य के लोगों की भलाई के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। स्थिति सामान्य करने के लिए प्रयास जारी हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल में चक्रवात की चपेट में आने से कम से कम 12 लोगों की जान गई है और कई इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं। हजरों पेड़ उखड़ गए। कई घरों की छते उड़ गईं, यहां तक की हावड़ा ब्रिज के बेेरीकेट्स बी टूट गए।
 

Seema Sharma

Advertising