हवा हुए प्रशासन के दावे, अगले साल ही बन पाएंगे साइकिल ट्रैक

Tuesday, Dec 13, 2016 - 10:31 AM (IST)

चंडीगढ़ (विजय) : कुछ महीने पहले चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर में लगभग 10 करोड़ की लागत से 7 जगहों पर नए साइकिल ट्रैक बनाने का फैसला लिया था, लेकिन अभी तक सभी साइकिल ट्रैक बनाने का काम शुरू नहीं हो पाया। सुखना लेक सहित कई अन्य जगहों पर साइकिल ट्रैक बनाने के लिए प्रशासन ने टैंडर तो जारी कर दिए, लेकिन इनमें से कुछ साइकिल ट्रैक के लिए कोई बिड ही नहीं आई। जिसकी वजह से ट्रैक बनने का काम सही समय पर शुरू नहीं हो पाया। अब यह काम अगले साल तक ही पूरा हो पाएगा। प्रशासन ने मध्य मार्ग, दक्षिण मार्ग, जन मार्ग और विकास मार्ग सहित कईं अन्य अहम सड़कों पर साइकिल टै्रक बनाने का फैसला लिया था। इन सभी साइकिल ट्रैक के लिए बकायदा टैंडर भी जारी कर दिया गया था, लेकिन टैंडर प्रक्रिया पूरी होने में इतना अधिक समय गुजर गया कि साइकिल टै्रक इस साल बन ही नहीं पाए। 

 

ट्रैक अब खस्ताहाल हो रहे हैं : यह पहला मौका नहीं है जब चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर में साइकिलिंग कल्चर को प्रोमोट करने के लिए ट्रैक बनाने का काम शुरू किया हो। इससे पहले भी शहर में कईं सैक्टर्स में साइकिल ट्रैक बनाए गए हैं, लेकिन सही समय पर मैंटिनेंस न होने की वजह से ये ट्रैक अब खस्ताहाल हो रहे हैं। कई जगह पर तो साइकिल टै्रक की हालत इतनी खराब है कि वहां से साइकिल चालक गुजरना भी नहीं चाहते। 

 

यहां बनने हैं साइकिल ट्रैक 
उद्योग पथ, विद्या पथ, जन मार्ग, और हिमालय मार्ग पर लगभग 2 करोड़ की लागत से साइकिल  ट्रैक  बनेंगे
मध्य मार्ग के साइकिल ट्रैक पर करीब 1 करोड़ का खर्चा किया जाएगा
पूर्व मार्ग के जंक्शन नंबर-38 से 43 तक के ट्रैक पर करीब 1 करोड़ का खर्चा होगा
उद्यान पथ के साइकिल ट्रैक पर 1 करोड़ से अधिक खर्च किए जाने हैं
दक्षिण मार्ग, सुखना पथ और चंडी पथ में 1 करोड़ से अधिक की लागत से ट्रैक बनेगा

Advertising