विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर साइकिल यात्रा का आयोजन

Saturday, Jun 12, 2021 - 06:48 PM (IST)

कठुआ : विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के उपलक्ष्य पर बाइसाइकिल फार चेंज क्लब द्वारा साइकिल यात्रा का आयोजन किया। इस साइकिल यात्रा में काफी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। क्लब ने इस यात्रा के माध्यम से लोगों को बच्चों के अधिकारों के बारे में जागरूक करने के साथ साथ उनके बचपन को सुरक्षित रखने का संदेश दिया।

 

क्लब के मनिंद्र सिंह, राहुल शर्मा, दीप शर्मा, अजय शर्मा, सुखप्रीत सिंह, सुमित, निखिल आदि ने कहा कि समय समय पर इस तरह के आयोजनों पर साइकिल यात्रा का आयोजन किया जाता है जिनके माध्यम से युवाओं को बेहतर संदेश देने का प्रयास किया जाता है। इस दिवस पर यात्रा का मकसद एक तो  लोगों को बच्चों के बचपन की सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक करना और समाज में प्रचलित इस बाल श्रम की कुरीति को रोकने में मदद करने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे प्रयास करें कि हर बच्चा शिक्षा हासिल करे और कोई बाल श्रम या फिर अन्य कुरीति का शिकार न हो। 

Monika Jamwal

Advertising