रेलिगेयर पर साइबर हमला, कंपनी ने कहा डाटा सुरक्षित

Monday, Jul 17, 2017 - 09:36 PM (IST)

नई दिल्ली: वित्तीय सेवाएं देने वाले समूह रेलिगेयर एंटरप्राइजेज पर सोमवार को साइबर हमला हुआ लेकिन कंपनी का कहना है कि उसका परिचालन एवं डाटा पूर्णतया सुरक्षित है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया, "हम अभी स्थिति का आकलन कर रहे हैं। हालांकि हमारी प्रणाली, परिचालन और ग्राहक की जानकारी और डाटा पूर्णतया अप्रभावित और सुरक्षित है।"

उल्लेखनीय है कि पूरी दुनिया में हाल के दिनों में सूचना प्रौद्योगिकी प्रणालियों को कुछ अन्य प्रकार के साइबर या मालवेयर हमलों का सामना करना पड़ा है जिसमें प्रणालियों के मालिकों से धन उगाही की भी मांग की गई थी। रेलिगेयर ने कहा कि यह समस्या हालांकि साइबर हमले की प्रकृति की नहीं है लेकिन हमने कंपनी के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग को इस संबंध में परामर्श जारी कर दिया है।  

Advertising