भारत की हार से खुश पाक जनरल व यूजर्स ने सोशल मीडिया पर ऐेसे उड़ाया मजाक

Thursday, Jul 11, 2019 - 03:18 PM (IST)

पेशावरः वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले सेमीफाइनल में भारत की हार से पाकिस्तान बहुत खुश है। न्यूजीलैंड से 18 रन की हार के बाद भारत फाइनल से बाहर हो गया है। हार के बाद पाकिस्तानी यूजर्स ने ट्विटर पर टीम इंडिया का खूब मजाक उड़ाया। इनमें पाकिस्तान आर्मी के मेजर जनरल और स्पोकपर्सन आसिफ गफूर भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने ट्वीट करते हुए न्यूजीलैंड को फाइनल में पहुंचने की बधाई दी।

आसिफ गफूर ने ट्विटर पर लिखा- 'न्यूजीलैंड टीम को बधाई। आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने के लिए एक शानदार जीत । टीम ने स्पोर्ट्समैन स्पिरिट दिखाई और एक महान देश ने नैतिक मूल्यों के साथ खेला।' बता दें, पाकिस्तान क्रिकेट टीम नॉक-आउट स्टेज तक नहीं पहुंच पाया था। वो वर्ल्ड कप से पहले ही बाहर हो चुका है। पाकिस्तान वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला वेस्टइंडीज से हार गया था, जिसके बाद उसे नेट-रनरेट से वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा।

 बता दें, आसिफ गफूर ने 5 जुलाई को भारत के लिए एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने भारत को क्रिकेट को अन्य चीजों से जोड़ने के लिए मना किया था। पाकिस्तान की हार पर मेजर सुरेंद्र पुनिया ने आसिफ गफूर को ट्वीट करते हुए लिखा था- 'आईसीसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 5वें पोजीशन के लिए बधाई। हमारे हीरो विंग कमांडर अभिनंदन ने आपका कप मेजर जनरल आसिफ गफूर के ऑफिस में छोड़ दिया है।'

इसके जवाब में आसिफ गफूर ने लिखा था- 'वर्ल्ड कप 2019 के लिए शुभकामनाएं। हम क्रिकेट को अन्य चीजों से नहीं जोड़ते। हम पाकिस्तानी दिल के बड़े होते हैं।अभिनंदन से पूछ लीजिए. लेकिन आप नैतिक मूल्य समझ नहीं सकते। इंग्लैंड के खिलाफ इसकी कमी दिखी. हां, चाय का कप हमारे पास है और मिग-21 के मलबे और बहुत कुछ भी हमारे पास है।'पाकिस्तान के विज्ञान और तकनीकी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने लिखा, पाकिस्तान की नई मोहब्बत #न्यूजीलैंड

 

नूर ने पाकिस्तानी कप्तान सरफराज की एक मीम शेयर करते हुए लिखा- पाकिस्तान को निकालने निकले थे...
 

नोमान मुमराईज ने बोल्ट और मैट हेनरी की फोटोशाप की गई तस्वीर ट्वीट कर लिखा- मेरे अजीज हमवतनों मुबारक हो...

 

 

आमिर शेख ने लिखा, ''इंडिया के विकेट गिरने की स्पीड मेरी टाइपिंग स्पीड से ज्यादा है।''

Tanuja

Advertising