मौजूदा हालात देश के लिए बड़ी चुनौती : सोनिया

Saturday, Jul 01, 2017 - 08:58 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला करते हुए कहा कि मौजूदा हालात देश के समक्ष बड़ी चुनौती बन गए हैं। सोनिया गांधी आजादी के 70वें साल पर स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाने वाले अखबार नेशनल हेराल्ड के स्मारक संस्करण के विमोचन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में घृणा और विभाजन का माहौल है। मोदी सरकार स्थिति को नियंत्रित नहीं कर पा रही है और इसकी वजह से जो हालात बने हैं वे अत्यधिक चुनौतीपूर्ण हो गए हैं। उन्होंने नेशनल हेराल्ड को एकता और न्याय का दस्तावेज करार देते हुए कहा कि इस अखबार ने घृणा और विभाजन को कभी महत्व नहीं दिया। उन्होंने कहा कि जो दिखाई दे रहा है उसको लेकर सच बोलना जरूरी है। हालात पर चुप रहने का यही मतलब निकाला जाएगा कि स्थिति को लेकर आपकी भी सहमति है। 

Advertising