श्रीनगर में दूसरे दिन भी जारी रही curfew जैसी पाबंदियां

Friday, Oct 19, 2018 - 03:31 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में एहतियात के तौर पर लगाई गई curfew जैसी पाबंदियां पुराने शहर, शहर -ए खास तथा सिविल लाइन क्षेत्र दूसरे दिन भी जारी रहीं। जुम्मे की नमाज के बाद प्रदर्शन को रोकने के लिए इन्हें लगाया गया था।  पुराने शहर के करालखुद थाना क्षेत्र के कुछ हिस्सों तथा सिविल लाइन के मैसूमा भी पाबंदियां जारी रही।  सुरक्षा बल तथा राज्य पुलिस के जवान लोगों को घरों में रहने का निर्देश दे रहे हैं क्योंकि शुक्रवार तडक़े सुबह ही इन क्षेत्रों में curfew जैसी पाबंदियां लगा दी गई थी।

पिछले सप्ताह गुरुवार से ही मस्जिद के दरवाजे बंद होने के कारण कोई भी व्यक्ति ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में जुम्मे की नमाज अदा नहीं कर सका था। मस्जिद में लोगों को जाने से रोकने के लिए जामिया बाजार तथा आसपास के क्षेत्रों में भारी संख्या में सुरक्षा बलों तथा राज्य पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। जामिया मस्जिद का क्षेत्र अलगाववादियों के उदारवादी धड़े हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज मौलवी उमर फारूक का मजबूत गढ़ है और मौलवी फारूक सात अक्टूबर से नजरबंद है।  बुलेटप्रूफ जैकेट पहने तथा स्वचालित हथियार लिये सैकड़ों पुलिसकर्मी तथा सुरक्षा बलों के जवान इन क्षेत्रों में गश्त कर रहे हैं।
 
 

Monika Jamwal

Advertising