अलगाववादियों का बादामी चलो मार्च आज : श्रीनगर में कड़े प्रतिबंध, सुरक्षा चाकचौबंद

Monday, Dec 17, 2018 - 12:31 PM (IST)

श्रीनगर: अलगाववादियों के आर्मी के बादामी बाग छावनी चलो आहवान के चलते प्रशासन ने श्रीनगर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर दिये हैं और साथ ही कुछ क्षेत्रों में प्रतिबंध भी लागू कर दिये गये हैं। पुलवामा में मारे गये सात लोगों की मौत को लेकर प्रदर्शन और मार्च का आहवान किया गया था। प्रशासन ने श्रीनगर के सात थानाक्षेत्रों में कफ्र्यू जैसी मनाही लागू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रतिबंध लगाए गए हैं। राममुंशी बाग, रैनावारी, खान्यार, नौहाटा, एम आर गंज और सफाकद्ल में कड़े प्रतिबंध हैं। कंटीली तारें लगाई गई हैं और सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टुकडिय़ां भी लगाई गई हैं।

सोमवार को घाटी में सभी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद देखे गये। गौरतलब है कि पुलवामा में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के बाद पैदा हुये हिंसक हालातों में सात स्थानीय लोग मारे गये थे जबकि  कई लोग घायल हो गये थे।मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गये थे जबकि तीन आतंकियों को मारने में भी कामयाबी मिली थी।
 

Monika Jamwal

Advertising