युवक की मौत : गांदरबल में curfew लागू, इंटरनेट सेवाएं निलंबित

Wednesday, Apr 04, 2018 - 04:29 PM (IST)

श्रीनगर : मध्य कश्मीर में गांदरबल जिला के कनगन इलाके में गत रात युवक की पुलिस कार्रवाई में मौत के खिलाफ प्रदर्शनों पर रोक लगाने के लिए बुधवार को कंगन में curfew लागू कर दिया गया। साथ ही इलाके मे इंटरनेट सेवाओँ को भी निलंबित कर दिया गया। हालांकि, युवक की मौत के मामले को लेकर पुलिस ने आज एक पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार करके उसको सस्पेंड कर दिया। एक अधिकारी ने कहा कि कानून व्यवस्था समस्याओं को रोकने के लिए curfew लागू कर दिया गया और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। इस बीच युवक की मौत के बाद पुलिस ने विभागीय जांच के आदेश दिए।

 

 
इस सिलसिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एस.एस.पी.) द्वारा जारी आदेश के अनुसार धारा 370 आर.पी.सी. एफ.आई.आर. 18/2018  की प्राथमिक जांच के बाद कांस्टेबल गुलजार अहमद (बैल्ट नंबर 422/जी.बी.एल.) जांच पूरी होने तक तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाता है। बता दें कि कंगन इलाके में गत रात कथित पुलिस कार्रवाई में घायल 22 वर्षीय गौहर अहमद राथर पुत्र अब्दुल रहमान राथर की एस.के.आई.एम.एस. सौरा अस्पताल में मौत हो गई। गौहर गत रात कंगन इलाके में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़पों के दौरान घायल हो गया था। 
 
 

Punjab Kesari

Advertising