गोवा में रविवार से 15 दिन का कर्फ्यू, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने किया ऐलान

Friday, May 07, 2021 - 07:36 PM (IST)

नेशनल डेस्कः गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शुक्रवार को कोरोना संक्रमण को काबू में करने के लिए रविवार सो 15 दिन के कर्फ्यू का ऐलान किया है। यह लॉकडाउन रविवार सुबह नौ बजे से लागू होगा। इस दौरान कर्फ्यू जैसी पाबंदियां पूरे राज्य में लागू होंगी। हालांकि इस दौरान सुबह से 1 बजे तक आवश्यक चीजें खरीदी जा सकेंगी।

बता दें कि सीएम सावंत ने पहले ही लॉकडाउन जैसी पाबंदी लगाने के संकेत दिए थे। सीएम सावंत ने कहा था कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए भाजपा के सभी विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र में वार रूम तैयार करने के लिए कहा गया है। ताकि सामूहिक प्रयास से इस महामारी को हराया जा सके।

सावंत ने कहा कि सभी भाजपा विधायक एक कॉल सेंटर भी चलाएंगे, जो 24 घंटे काम करेगा और कोरोना के मरीजों से संपर्क में रहेगा। बता दें कि गोवा में पॉजिटिविटी दर 51.65 फीसदी है। सावंत ने इसके अगले 10 दिन में घटने की उम्मीद जताई है।

क्या-क्या खुला रहेगा
मेडिकल सप्लाई समेत आवश्यक सेवाओं को अनुमति रहेगी। 
किराने की दुकानों को सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक खुरी रहेंगी
रेस्तरां से खाना ले जाने की अनुमति सुबह सात से शाम सात बजे कर रहेगी
गोवा आ रहे यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट या टीकाकरण प्रमाणपत्र (दोनों खुराकों का) पेश करना अनिवार्य 
 

Yaspal

Advertising