श्रीनगर में मुहरर्म का जुलूस निकालने से रोकने के लिए कर्फ्यू लागू

Sunday, Sep 08, 2019 - 07:39 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में मुहरर्म का जुलूस निकालने से रोकने के लिए कर्फ्यू लगाया गया है। श्रीनगर में सुरक्षा कारणों से 1990 से मुहरर्म का जुलूस निकालने पर पाबंदी लगी हुई है। इन प्रतिबंधों के कारण मीडियाकर्मी अपनी स्टोरी फाइल करने के लिए डलगेट क्षेत्र स्थित अपने दफ्तरों में नहीं जा सके। सुरक्षा बलों ने मध्य कश्मीर के बड़गाम जिले में भी मुहरर्म का जुलूस निकालने से रोकने के लिए अधिकांश सड़कों को बंद कर दिया है। बड़गाम जिले में इससे पहले लोग बिना किसी तरह के प्रतिबंध के मुहरर्म का जुलूस निकालते थे। 


श्रीनगर में सभी सड़कों को आज युबह सुबह कंटीले तारों से घेर दिया गया और कर्फ्यू लगाए जाने के बाद लोगों को अपने घर लौटने के कहा गया। संवाददाताओं को अपनी स्टोरी फाइल करने से लिए डलगेट से आगे जाने की इजाजत नहीं थी। सभी सड़कों को कंटीले तारों से घेर दिया गया था। रेडियो कश्मीर पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने बताया कि हमें मीडियाकर्मियों सहित किसी को भी डलगेट से आगे नहीं जाने देने का सख्त आदेश है। यहां तक कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी इस प्वाइंट से आगे जाने की इजाजत नहीं है। सुरक्षा बलों ने जहांगीर चौक और रामबाग पुल को दोनों तरफ से बंद कर दिया है। इसके साथ ही रामबाग, बख्शी स्टेडियम, इकबाल पार्क, जहांगीर रोड और डलगेट में भी सभी सड़कों को कंटीले तारों से घेर दिया गया है।

shukdev

Advertising