भद्रवाह में दूसरे दिन भी curfew जारी, मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद

Friday, May 17, 2019 - 01:29 PM (IST)

जम्मू : डोडा जिले के भद्रवाह में सिविल नागरिक की हत्या से उपजे तनाव के बाद शुक्रवार को दूसरे दिन भी कफ्र्यू जारी रहा। सूत्रों के अनुसार कफ्र्यू में कोई ढील नहीं दी गई। हांलाकि शुक्रवार को माहौल शांतिपूर्ण रहा पर हालात खराब न होने पाए इसके लिए एहतियात के तौर पर प्रतिबंध जारी रखे गये। वहीं पुलिस ने करीब आठ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। वीरवार को भद्रवाह में एक सिविल नागरिक की हत्या कर दी गई थी। व्यक्ति को बीच बाजार में गोली मारी गई थी। उसकी पहचान नईम शाह निवासी किला मोहल्ला भद्रवाह के तौर पर की गई थी।


पुलिस के अनुसार हमलावरों की पहचान हेतु आठ लोग हिरासत में लिए गए हैं और उनसे पूछताछ जारी है। एहतियात के तौर पर भद्रवाह में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। वीरवार को प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थराव भी किया जिसके बाद जम्मू से अतिरिक्त बल बुलाए गए। एसएसपी डोडा शब्बीर मलिक ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और हमलावर को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है कि यह राजनीतिक हत्या है या फिर निजी दुश्मनी। 
 

Monika Jamwal

Advertising