CRPF के डॉग की समझदारी से बची एक शख्स की जान, रातभर दबा रहा लैंडस्लाइड के मलबे में

Wednesday, Jul 31, 2019 - 03:41 PM (IST)

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर हाईवे के पास लैंडस्लाइड में फंसे एक शख्स की जान सीआरपीएफ के डॉग की समझदारी के कारण बच गई। दरअसल मंगलवार रात को जम्मू-श्रीनगर हाईवे के पास लैंडस्लाइड हुआ था, उसी दौरान एक शख्स मलबे के नीचे दब गया। लैंडस्लाइड के बाद सीआरपीएफ और स्थानीय एजेंसियों ने बुधवार सुबह बचाव कार्य चलाया था कि इसी दौरान सीआरपीएफ का डॉग एजाक्सी सूंघते हुए मलबे के पास पहुंच गया।
 

एजाक्सी की हरकत से जवानों को मालूम हो गया कि वहां कुछ है। तभी जवानों ने वहां दबे शख्स को देखा और उसे बाहर निकाला। यह शख्स मंगलवार रात से ही मलबे के नीचे दबा हुआ था। बता दें कि बुधवार को भी राज्य में मौसम खराब ही रहा। यहां कुछ इलाकों में काफी तेज बारिश हुई। लैंडस्लाइड के कराण ही आज अमरनात यात्रा भी रोक दी गई और श्री माता वैष्णो देवी यात्रा के नए रास्ते को भी बंद कर दिया गया। लैंडस्लाइड से जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर काफी लंबा जाम लगा हुआ है। स्थानीय प्रशासन फंसे हुए लोगों को निकालने में जुटा हुआ है।

 

Seema Sharma

Advertising