अब किन्नर हुआ मॉब लिंचिंग का शिकार, बच्चा चोर समझकर भीड़ ने कर दी पिटाई(Pics)

Saturday, Aug 31, 2019 - 05:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  राजस्थान में उदयपुर शहर के हिरण मगरी थाना क्षेत्र में आज महिला के कपडे पहने हुए एक संदिग्ध युवक के बच्चा चोर होने की अफवाह फैलाकर लोंगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र में भीड वाले इलाके सवीना सब्जी मंडी में हुई इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। 

पुलिस ने लोगों द्वारा संदिग्ध युवक की पिटाई होने और हालात बिगड़ते देख हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा। पुलिस ने भीड में से निकालकर संदिग्ध युवक को पुलिस जीप में बैठाया और थाने पर लाकर पूछताछ की तो उसके किन्नर होने की बात सामने आयी और पता चला कि न तो वह बच्चा चोर है और न ही उसका किसी बच्चा चोर गिरोह से संबंध है।

पुलिस ने बताया कि बांसवाड़ा निवासी बसंती अपने किन्नरों के ग्रुप के साथ उदयपुर आया हुआ था। वह सवीना कृषि मंडी गया तो वहां कुछ लोगों ने अफवाह फैला दी कि कुछ बच्चा चोर महिलाओं के कपड़ों में घूम रहे है और बच्चा चोरी करने की फिराक में हैं। 

vasudha

Advertising