भारत के इस पड़ोसी देश में हो रही मगरमच्छों की नीलामी, कीमत जानकार चकरा जाएगा आपका सिर!

punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 11:57 AM (IST)

नेशनल डेस्क। दुनियाभर में नीलामी की कई मिसालें देखने को मिलती हैं लेकिन क्या आपने कभी जीवित मगरमच्छों की नीलामी के बारे में सुना है? यह सुनने में अजीब जरूर लगता है लेकिन यह सच है। चीन में इन दिनों सियामी मगरमच्छों की नीलामी हो रही है और यह नीलामी 10 मार्च से शुरू हो चुकी है। चीन के गुआंग्डोंग प्रांत में स्थित एक कंपनी के पास 100 टन सियामी मगरमच्छ हैं जिनकी नीलामी चल रही है। सियामी मगरमच्छ ताजे पानी में रहने वाली मगरमच्छों की एक प्रजाति है और इनकी नीलामी अलीबाबा के ज्यूडिशियल ऑक्शन प्लेटफॉर्म पर की जा रही है।

नीलामी की शुरुआत और कीमत

यह नीलामी चीन की गुआंग्डोंग होंग्यी मगरमच्छ उद्योग कंपनी द्वारा की जा रही है जो 2005 में मो जुनरोंग द्वारा स्थापित की गई थी। मो जुनरोंग को पहले ‘क्रोकोडाइल गॉड’ के नाम से भी जाना जाता था। हालांकि कंपनी पर कर्ज़ चुकाने का दबाव था और इसलिए अदालत के आदेश पर उनकी संपत्ति की नीलामी की जा रही है। इन मगरमच्छों की शुरुआती कीमत 40 लाख युआन (लगभग 4.7 करोड़ रुपये) रखी गई है।

 

यह भी पढ़ें: घबराइए मत! बोल दूंगा इनकम टैक्स वाले नहीं आएंगे, PM मोदी बोले- वित्त मंत्री बगल में ही हैं...

 

नीलामी में लोगों की दिलचस्पी की कमी

अलीबाबा ज्यूडिशियल ऑक्शन प्लेटफॉर्म पर हो रही इस नीलामी में कोई भी हिस्सा ले सकता है। हालांकि कोर्ट ने यह भी शर्त रखी है कि नीलामी में भाग लेने वाले खरीदार के पास मगरमच्छों को रखने के लिए ‘एक्वेटिक वाइल्डलाइफ’ का लाइसेंस होना जरूरी है। इसके अलावा खरीदार को मगरमच्छों की डिलीवरी खुद उठानी होगी। इन शर्तों के कारण अब तक इस नीलामी में कोई रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है और लोगों में इस नीलामी को लेकर खास दिलचस्पी नहीं देखी जा रही है।

 

यह भी पढ़ें: Hit and Run Video: तेज रफ्तार SUV की तबाही, नशे में चालक ने एक के बाद एक को कुचला, सड़क पर फैला खून ही खून

 

नीलामी की अवधि और संभावनाएं

यह नीलामी 10 मार्च से शुरू हो चुकी है और 9 मई तक चलने की संभावना है यानी लगभग दो महीने तक चलने वाली इस नीलामी में अब तक एक महीना बीत चुका है। इस नीलामी में अब भी इच्छुक खरीदारों के पास मौका है लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोई व्यक्ति इन सियामी मगरमच्छों को खरीदने के लिए आगे आता है या नहीं।

हालांकि मगरमच्छों की नीलामी एक अजीब घटना लगती है लेकिन चीन में यह एक वास्तविकता बन चुकी है। यह नीलामी एक विशेष मामले से जुड़ी है जहां कंपनी अपने वित्तीय संकट के कारण अपने संपत्ति को बेचने पर मजबूर है। अब देखना यह होगा कि क्या कोई खरीदार इस अनोखी नीलामी में रुचि दिखाता है या यह नीलामी बिना किसी खरीदार के समाप्त होती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News