बिहार के मंत्री को एक ही साल में दूसरी बार आया अपराधियों का मैसेज, मांगी रंगदारी

Sunday, Dec 31, 2017 - 12:21 PM (IST)

पटना: बिहार में अपराधी लगातार पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए विभिन्न वारदातों को अंजाम दे रहें हैं। अपराधियों द्वारा बिना किसी खौफ के बिहार सरकार के गन्ना एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद आलम से फोन पर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई और ना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।

जानकारी के अनुसार, खुर्शीद आलम को बैंक एकाउंट नंबर भेजते हुए अपराधियों ने मैसेज किया और रंगदारी की मांग की है। उनका कहना है कि इससे पहली भी उन्हें इसी साल जून में 10 लाख रुपए की रंगदारी की मांग करते हुए अपराधियों का मैसेज आया था।

गन्ना एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री द्वारा मामले की जानकारी पटना के कोतवाली थाने में दी गई है। इस पर डीएसपी शिवली नोमानी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Advertising