बिहारः अपराधियों ने यूको बैंक की शाखा से लूटे लाखों रुपए, CCTV का हार्ड डिस्क भी ले गए साथ

Thursday, Jan 04, 2018 - 03:19 PM (IST)

समस्तीपुर: बिहार में अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां अपराधियों ने हथियार के बल पर बिहार के समस्तीपुर के गोला रोड स्थित यूको बैंक की शाखा से 52 लाख रुपए लूट लिए।

जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार की है। 7-8 की संख्या में अपराधी बैंक में दाखिल हुए और उन्होेंने बैंक के कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बना लिया। हथियार के बल पर अपराधियों ने कैश काउंटर में रखे लाखों रुपए लूट लिए। इस दौरान अपराधियों द्वारा कई राउंड फायरिंग भी की गई।

अपराधी बैंक में लगे सीसीटीवी का हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गए। लूट की वारदात की जानकारी मिलने पर डीएसपी और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। 

बता दें कि इससे पहले अपराधियों द्वारा 30 दिसंबर को गोपालगंज के सासामूसा बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। अपराधियों द्वारा  लगातार की जा रही लूट से राज्य के पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहें हैं।

Advertising