सृजन घोटाला: सीबीआई ने सरकारी विभागों और बैंकों को दिया नोटिस

Wednesday, Sep 06, 2017 - 06:24 PM (IST)

भागलपुर: बिहार में करोड़ों रुपए के चर्चित सृजन घोटाला मामले की जांच कर रही केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कई सरकारी विभागों और बैंकों को नोटिस जारी कर आवश्यक कागजातों के साथ उपस्थित होंने का निर्देश दिया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने इस घोटाले से जुड़े जिलाधिकारी कार्यालय, नजारत, जिला भू-अर्जन विभाग, सिविल सर्जन, जिला कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला परिषद के अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक और पंजाब नेशनल बैंक को नोटिस जारी किया।

नोटिस के माध्यम से उनके अधिकारियों को आवश्यक कागजातों के साथ सबौर स्थित सीबीआई के कैंप कार्यालय में पहुचने का निर्देश दिया है। सूत्रों ने बताया कि नोटिस के जरिए सभी बैंकों को कहा गया है कि जिला प्रशासन और अन्य विभागों के खातों से जुड़ी राशियों के जमा-निकासी से संबंधित सभी कागजातों को सीबीआई को उपलब्ध कराए। 
 

Advertising