EX-गर्लफ्रेंड की प्राइवेट फोटो बोर्ड पर चिपकाकर पहुंचा कॉलेज सनकी आशिक, रखी ये डिमांड
punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 06:24 PM (IST)
नेशनल डेस्क: एक युवक कॉलेज के गेट के सामने एक बड़े बोर्ड के साथ बैठा था, जिसमें एक लड़की की प्राइवेट फोटोज थीं। यह देखकर जो भी व्यक्ति वहां से गुजरा, वह चौंक गया। किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जब पुलिस ने युवक से पूछा कि वह ऐसा क्यों कर रहा है, तो उसने कहा, "इस लड़की ने मुझे धोखा दिया है। मैं सिर्फ यही चाहता हूं कि मेरी उससे शादी करवा दी जाए।"
यह अजीब घटना पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में घटी। यहां एक युवक ने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड की पर्सनल तस्वीरें एक बोर्ड पर लगाकर उसे कॉलेज के बाहर दिखाया। इन तस्वीरों में वह लड़की के साथ था। युवक का आरोप था कि लड़की ने उसे 4 साल तक इस्तेमाल किया और उसने उसके लिए काफी पैसे खर्च किए। लड़की ने वादा किया था कि वह उससे शादी करेगी, लेकिन उसने धोखा दे दिया।
यह घटना पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने हुई। गुरुवार को युवक बोर्ड लेकर कॉलेज के बाहर हंगामा कर रहा था, जिससे वहां से गुजरने वाले लोग उसे देख रहे थे। जब पुलिस को सूचना मिली, तो वे वहां पहुंचे और युवक से पूछा, "यह क्या कर रहे हो?" युवक ने पूरी बात पुलिस को बताई और कहा, "मैं उसी लड़की से शादी करना चाहता हूं। उसे कहिए कि वह अपना वादा निभाए। उसके घर वाले हमारी शादी के खिलाफ हैं, इसलिए उसने मुझसे रिश्ता तोड़ा।"
युवक की बातों को सुनकर पुलिस उसे थाने ले गई। लड़की के परिवार को भी बुलाया गया। लड़की के परिजनों ने कहा, "हमारी बेटी खुद ही इस लड़के से शादी नहीं करना चाहती थी। हम उसे कैसे मजबूर कर सकते थे?" उन्होंने यह भी कहा, "अब जो इस लड़के ने किया है, इसके बाद तो हम अपनी बेटी की शादी उससे बिल्कुल नहीं करवाएंगे।" फिलहाल, पुलिस युवक के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है।