घाटी में पहली बार पत्थरबाजों पर नकेल कसेगी प्लास्टिक बुलेट

Monday, Apr 17, 2017 - 08:10 PM (IST)

नई दिल्ली: कश्मीर घाटी में पत्थराबजों से निपटने के लिए अब प्लास्टिक बुलेट का इस्तेमाल किया जाएगा। सुरक्षाकर्मियों को आदेश दिया गया कि पैलेट गन का इस्तेमाल ना करें। केंद्र सरकार की और से 1000 प्लास्टिक बुलेट कश्मीर घाटी में भेजी जा चुकी हैं।

कश्मीर घाटी में पत्थरबाजों और उपद्रवियों से निपटने के लिए सुरक्षाकर्मी पहली बार प्लास्टिक बुलेट का इस्तेमाल करेंगे। गृह मंत्रालय ने सुरक्षाबलों को आदेश दिया है कि पैलेट गन का इस्तेमाल आखिरी विकल्प के तौर पर करें। सुरक्षाकर्मी अब हालात के बहुत ज्यादा बिगड़ जाने पर ही पैलेट गन का इस्तेमाल करेंगे। 
 

Advertising