बालकनी में खड़ी आतिशबाजी देख रही थी लड़की, आंख में आकर फटा रॉकेट

Friday, Oct 20, 2017 - 03:00 PM (IST)

हैदराबाद: दिवाली खुशियों और रोशनी का त्यौहार है लेकिन हैदराबाद की इंजीनियरिंग की छात्रा स्वप्ना के लिए यह पर्व अंधेरा लेकर आया। स्वप्ना ने इस उजाले के त्यौहार पर अपनी एक आंख खो दी। घटना हैदराबाद के इब्राहिमपटनम इलाके की है। यहां के गुरु नानक इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में स्टूडेंट्स दिवाली पर आतिशबाजी कर रहे थे।

स्वप्ना गर्ल्स हॉस्टल की बालकनी में खड़े होकर आतिशबाजी देख रही थी कि तभी किसी स्टूडेंट ने रॉकेट चलाया, जो स्वप्ना की आंख में जाकर फटा।

हादसा इतना भयावह था कि स्वप्ना कि आंख फूट गई और उससे खून टपकने लगा। स्वप्ना को तुरंत महेंदीपट्टनम के सरोजनी देवी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी आंख नहीं बचाई जा सकी। स्वप्ना को और भी कई जगह गंभीरे चोटें लगी हैं, फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं स्वप्ना के अलावा इसी अस्पताल में आतिशबाजी से घायल कई लोग पहुंचे, इनमें बच्चे ज्यादा थे।

Advertising