बंगाल की खाड़ी में जहाज के ईंधन टैंक में दरार, 10 किलोलीटर तेल का रिसाव

Thursday, Jun 17, 2021 - 11:36 PM (IST)

नई दिल्लीः बंगाल की खाड़ी में बृहस्पतिवार को एक व्यापारिक जहाज के ईंधन टैंक में दरार आ जाने से 10 किलोलीटर तेल का रिसाव हो गया। भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने यह जानकारी दी। 

आईसीजी के मुताबिक डिवोन नामक यह जहाज पुर्तगाल का था और श्रीलंका के कोलंबो से पश्चिम बंगाल में हल्दिया जा रहा था। लेकिन बंगाल की खाड़ी में यह हादसा हो गया। आईसीजी की ओर से जारी एक वक्तव्य के मुताबिक जहाज के ईंधन टैंक में करीब 120 किलोलीटर सल्फर ईंधन तेल था। 

ईंधन टैंक में दरार आने के कारण करीब 10 किलोलीटर तेल का रिसाव हो गया। इसके बाद जहाज के चालक दल के सदस्यों की मदद से ईंधन टैंक में शेष ईंधन को अन्य टैंक में भर दिया गया। इसके बाद यह जहाज हल्दिया के लिए रवाना हो गया। इस हादसे के मद्देनजर आईसीजी के प्रदूषण नियंत्रण दल को चेन्नई में सतर्क रहने के निर्देश दे दिए गए हैं।

Pardeep

Advertising