माकपा ने मोदी पर स्वतंत्रता दिवस संबोधन में ‘शेखी बघारने'' का लगाया आरोप
punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2023 - 08:49 PM (IST)
नई दिल्लीः मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) महासचिव सीताराम येचुरी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर स्वतंत्रता दिवस के अपने संबोधन के दौरान 'शेखी बघारने' का आरोप लगाया। येचुरी ने साथ ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के प्रदर्शन को लेकर एक तुलना सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट की।
प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद: भारत 26 देशों में से 24वें स्थान पर हैः सीताराम येचुरी
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर किए एक पोस्ट में येचुरी ने भारत की अर्थव्यवस्था, मानव विकास सूचकांक और शिशु मृत्यु दर की तुलना अन्य देशों से की। उन्होंने कहा, ‘‘लालकिले से मोदी के शेखी बघारने को लेकर अन्य देशों के साथ आंकड़ों की तुलना करने की जरूरत है। प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद: भारत 26 देशों में से 24वें स्थान पर है। मानव विकास सूचकांक: 29 देशों में से 26 वे स्थान पर। शिशु मृत्यु दर: 32 देशों में 7वां सबसे खराब स्थान।''
मोदी ने भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और वंशवादी राजनीति की ‘तीन बुराइयों' के खिलाफ संघर्ष शुरू करने का किया आह्वान
मोदी ने मंगलवार को अपने भाषण में कहा कि जब हम 2047 में आजादी के 100 साल का जश्न मनाएंगे, तो भारत एक विकसित राष्ट्र होगा। मोदी ने भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और वंशवादी राजनीति की ‘तीन बुराइयों' के खिलाफ संघर्ष शुरू करने, एक बड़ी योजना के साथ अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) तक पहुंच बढ़ाने का आह्वान भी किया और विश्वास जताया कि वह अगले साल लालकिले से राष्ट्र को संबोधित करने के लिए वापसी करेंगे।