माकपा ने चुनाव में वीपीपीएटी के इस्तेमाल पर निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र

Saturday, Apr 15, 2017 - 11:26 PM (IST)

नई दिल्ली: माकपा ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) पर त्रिपुरा भाजपा प्रमुख विप्लव देव की कथित टिप्पणी को लेकर निर्वाचन आयोग से इन मशीनों को ‘वोटर वेरिफाइट पेपर ऑडिट ट्रायल’ (वीवीपीएटी) से जोडऩे को कहा है, ताकि भविष्य में निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित हों। 

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी को लिखे एक पत्र में कहा वीवीपीएटी को ईवीएम से जोड़ कर लोगों के बीच निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया पर विश्वास ‘‘बहाल’’ करने में मदद मिल सकती है। येचुरी ने आयोग से देब के कथित बयान के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई करने पर भी जोर दिया। देब ने कथित तौर पर कहा था कि अगर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री और माकपा नेता माणिक सरकार वोट डालते हैं, तो उनका वोट भाजपा को जाएगा। 

Advertising