'मोदी सरकार की नाकामी को छिपाने के लिए नोटों पर बैन लगाया'

Saturday, Nov 12, 2016 - 05:10 PM (IST)

तिरूवनंतपुरम: भाकपा की केरल इकाई ने 1,000 रुपए और 500 रुपए के नकदी नोटों को बैन करने के निर्णय पर मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यह कालाधन पर नियंत्रण पाने में ‘नाकामी’ को छिपाने का प्रयास है। भाकपा राज्य सचिव कनम राजेंद्रन ने दावा किया कि भाजपा नीत राजग सरकार की नोट को प्रचलन से बाहर करने की नीति से काला धन नहीं रुकेगा क्योंकि यह सोना और शेयर बाजार में जमा के रूप में मौजूद है। 

केरल यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा नेताओं के आरोप को खारिज किया कि करोड़ों रुपए का कालाधन राज्य के को-ऑपरेटिव बैंकों में छुपा कर रखा गया। राजेंद्रन ने पूछा, ‘‘नोट खत्म करने से कालाधन खत्म हो जाएगा? तब सोना और शेयर बाजार जमा में अवैध रकम को नियमित करने का क्या तरीका है।’’ 

Advertising