चीन ने दी कश्मीर विवाद को लेकर सफाई

Thursday, Nov 09, 2017 - 02:28 PM (IST)

पेइचिंग : चीन ने बुधवार को कहा कि उसकी अरबों डॉलर की 'बेल्ट एंड रोड' योजना (BRI) को लेकर भारत का रवैया ढुलमुल बना हुआ है। उसने सफाई देते हुए यह भी कहा कि चीन-पाक आर्थिक गलियारा (CPEC) परियोजना में कश्मीर मुद्दे जैसा कोई क्षेत्रीय विवाद शामिल नहीं है, जैसा कि भारत इसके बारे में दावा कर रहा है। सीपीईसी भी चीन की BRI योजना का ही हिस्सा है।

यह योजना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से होकर गुजरेगी। भारत बेवजह इसका विरोध जता रहा है। चीन का कहना है कि इस परियोजना से उस इलाके के बारे में उसके इस रुख में कोई बदलाव नहीं आएगा कि कश्मीर मुद्दे का समाधान भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत के जरिए होना चाहिए। भारत ने सीपीईसी पर एतराज जताया है कि यह परियोजना विवादित कश्मीर क्षेत्र से होकर गुजर रही है।

Advertising