ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच भारत में कोरोना के आए इतने हज़ार नए मामले

Monday, Dec 06, 2021 - 09:53 AM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच भारत में कोरोना के नए मामलों में लगातार उताव-चढ़ाव जारी हैं। बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में Covid-19 के 8,306 मामले दर्ज किए गए हैं। 
 

इस दौरान अभी भारत में कोरोना के 98,416 सक्रिय मरीज हैं, जो कि पिछले 552 दिनों में सबसे कम है। भारत में अभी रिकवरी रेट 98.35% है। पिछले 24 घंटे में 8,834 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है, इसके साथ ही अब तक कोरोना से सही होने वालों की संख्या 3,40,69,608 हो गई है।
 

डेली पॉजिटिविटी रेट 0.94 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.78 फीसदी है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 211 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से जान गई है।

Anu Malhotra

Advertising