Covid19-अबतक 34000 से ज्यादा मरीजों को पड़ी  ICU की जरूरत,9000 से अधिक को वेंटिलेटर पर रखा

Friday, Jul 03, 2020 - 09:11 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में वीरवार तक कोरोना वायरस के छह लाख से ज्यादा केस सामने आए। इनमें से 34,450 मरीजों को ICU में रखने की जरूरत पड़ी, जबकि 37,505 को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी और 9,272 मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि 2,26,947 सक्रिय मामलों में से बुधवार के 2.63 फीसदी की तुलना में वीरवार (शाम 6 बजे तक) 2.53 फीसदी मरीज ICU में थे।

 

इसी तरह बुधवार को 0.44 प्रतिशत की तुलना में वीरवार को 0.45 फीसदी मरीज वेंटिलेटर पर थे। वीरवार को 3.07 फीसदी मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी। बुधवार को यह प्रतिशत 3.13 थी।

Seema Sharma

Advertising