15 से 18 वर्ष के सभी बच्‍चों को अब लगेगी दूसरी डोज़, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने राज्यों को पत्र भेज की अपील

punjabkesari.in Wednesday, Feb 02, 2022 - 03:05 PM (IST)

नई दिल्‍ली : कोरोना की तीसरी लहर के बीच अब बहुत जल्द  15 से 18 वर्ष के सभी बच्‍चों को अब वैक्सीन की दूसरा डोज़ लगनी शुरू हो जाएगी।इसे लेकर केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने राज्‍यों को चिट्ठी लिखकर 15 से 18 वर्ष के सभी बच्‍चों को जल्‍द से जल्‍द वैक्‍सीन की दूसरी डोज देने की अपील की है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से राज्यों को लिखे लेटर में कहा गया है कि किशोर (15 - 18 साल) की दूसरी खुराक का वक्त आ गया है। 
 

अधिकारियों को भी दिशानिर्देश जारी किया गया है कि 15 से 18 साल के किशोर के टीकाकरण की दूसरी खुराक समय पर सुनिश्चित करें। 

 
स्‍वास्‍थ्‍य सचिव राजेश भूषण की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि 15 से 18 वर्ष के ग्रुप के लिए वैक्‍सीन 'कोवैक्‍सीन' इस्‍तेमाल की जा रही है जिसकी पहली और दूसरी डोज के अंतराल में 28 दिन का अंतर होना चाहिए। इस तरह से 3 जनवरी को वैक्‍सीन की पहली डोज लेने वाले किशोर 31 जनवरी से दूसरी डोज लगवाने के 'पात्र' हो गए हैं।  
 

बता दें कि देश में कोरोना की रफ्तार अब पहले के मुताबिक थमती हुई नज़र आ रही है।  देश में पिछले 24 घंटों में नए COVID-19 केसों में 3.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार को पिछले 24 घंटों में देश में कोविड के 1,61,386 मामले सामने आए और इस दौरान 1733 लोगों की मौत हुई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News