श्रीनगर में पूरा होने को है पांच सौ बिस्तरों वाला कोविड अस्पताल

Friday, Jun 04, 2021 - 07:24 PM (IST)

श्रीनगर: श्रीनगर के खोनमोह में कोविड 19 के मरीजों के लिए अस्पताल का काम जल्द पूरा होने का है। पांच सौ बिस्तरों वाला अस्पताल जल्द ही मरीजों के लिए शुरू कर दिया जाएगा। यह अस्पताल यूटी प्रशासन और डीआरडीओ के सहयोग से बनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य मौजूदा अस्पतालों पर पड़ रहे अतिरिक्त भार को कम करने का है।


जम्मू कश्मीर के डिप्टी गवर्नर मनोज सिन्हा दो चार दिन में इसका उद्घाटन कर सकते हैं। जिला विकास काउंसल के सदस्य मंजूर अहमद ने कहा, इस अस्पताल को बनाने में हमने बहुत मेहनत की है। इससे पुलवामा जिले और उसके आस-पास के लोगों को लाभ मिलेगा। यकीनन इससे अस्पतालों पर पड़ने वाला भार भी कम होगा।


वहीं एक स्थानीय नागरिक गुलाम हसन ने डीआरडीओ के काम की तारीफ की। उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में यह कदम बहुत सराहनीय है।

Monika Jamwal

Advertising