भद्रवाह में बनाया गया सौ बिस्तरों की क्षमता वाला कोविड केयर सेंटर

Wednesday, Apr 29, 2020 - 03:53 PM (IST)

जम्मू: डोडा जिले में सरकार ने पहला कोविड केयर सेंटर बनाया है। यह सेेंटर भद्रवाह यूनिविर्सटी कैंपस में बनाया गया है और इसकी क्षमता सौ बिस्तरों की है। सरकार देश के हिस्सों में फंसे श्रमिकों और छात्रों को लाने का प्रयास कर रही है और ऐसे में सिर्फ डोडा से ही 6, 300 वर्कर और सैंकड़ों छात्र हैं। उन्हें लाने के बाद क्वांरटाइन किया जाएगा और ऐसे में इस केन्द्र को स्थापित करना एक अहम कदम साबित होगा।


प्रशासन का मानना है कि इस केंन्द्र अस्पतालों पर पड़ने वाला दवाब कम हो जाएगा। भद्रवाह के डीसी राकेश कुमार ने इस संदर्भ में कहा, राजस्थान के कोटा और देश के अन्य हिस्सों से छा़त्र और वर्कर वापस लौटने शुरू हो गये हैं और ऐसे में अस्पतालों पर दवाब हो सकता है क्योंकि कोरोना महामारी को लेकर क्वारंटाइन करना अनिवार्य है, हमने यह केन्द्र इसी बात को ध्यान में रखकर खोला है। इसमें सौ बिस्तरों की क्षमता है। वहीं इस केन्द्र में कुछ फूड सेफटी अधिकारी भी तैनात किये गये हैं। केन्द्र की पूरी तरह से सफाई की जा चुकी है और उसे सेनिटाइज भी किया गया है। 
 

Monika Jamwal

Advertising