कोविड: दिल्ली में 51 नये मामले, संक्रमण दर घटकर हुई .07 प्रतिशत

Sunday, Jul 18, 2021 - 09:03 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी के मरने की सूचना नहीं है, वहीं 51 नये मामले आए हैं। शहर में संक्रमण की दर 0.07 प्रतिशत है। बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 80 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को संक्रमण के 59 नये मामले आए और चार लोगों की मौत हुई है, जबकि संक्रमण की दर 0.08 प्रतिशत थी। वहीं, शुक्रवार को शहर में कोविड-19 के 66 नये मामले आए, संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई जबकि संक्रमण की दर 0.09 प्रतिशत रही। बृहस्पतिवार को शहर में 72 नये मामले आए, एक व्यक्ति की संक्रमण की मौत हुई जबकि संक्रमण की दर 0.10 प्रतिशत रही।
 

Yaspal

Advertising