अब तक करीब 18 करोड़ लोगों को लगाया गया कोविड-19 का टीकाः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

Friday, May 14, 2021 - 03:36 AM (IST)

नई दिल्लीः देश में कोविड-19 टीका लगवाने वालों की संख्या 18 करोड़ के आसपास पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार का यह जानकारी दी। उसने कहा कि बृहस्पतिवार को 18-44 साल के 4,37,192 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई और इस तरह इस टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत से अब तक 32 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में इस वर्ग में 39,14,688 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। 

मंत्रालय ने कहा, ‘‘ रात आठ बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार देश में कोविड -19 टीके की 17,91,77,029 खुराक लगाई गई हैं।'' उनमें 96,16,697 ऐसे स्वास्थ्यकर्मी हैं जिन्हें कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई है जबकि 66,02,553 ऐसे स्वास्थ्यकर्मी हैं जिन्हें दूसरी खुराक भी लग गई है। साथ ही, अग्रिम मोर्चा के 1,43,14,563 कर्मियों को पहली खुराक दी गई है जबकि इसी श्रेणी के 81,12,476 ऐसे कर्मी हैं जिन्हें दूसरी खुराक भी लग गई है। इसके अलावा 18-44 साल के उम्रवर्ग में 39,14,688 लोगों को पहली खुराक दी गई है। 

टीकाकरण अभियान के दौरान 45 से 60 साल के 5,65,82,401 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक तथा 85,14,552 लोगों को दूसरी खुराक भी लगाई गई है। इसके अलावा 60 साल से ऊपर के 5,42,32,598 लोगों को पहली खुराक और 1,72,86,501 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है। टीकाकरण अभियान के 118 वें दिन 13 मई को टीके की 19,75,176 खुराक दी गई। मंत्रालय के अनुसार रात आठ बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार अब तक 10,10,856 लोगों को पहली खुराक और 9,64,320 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। अंतिम रिपोर्ट देर रात तक बनकर तैयार होगी। 

Pardeep

Advertising