रक्षाबंधन के कारण गुजरात में 22 अगस्त को कोविड-19 टीकाकरण अभियान रहेगा स्थगित

Friday, Aug 20, 2021 - 05:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात सरकार ने शुक्रवार को कहा कि रक्षाबंधन त्योहार के कारण 22 अगस्त को कोविड-19 टीकाकरण अभियान स्थगित रहेगा। एक बयान में उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि रविवार को एक दिन का विराम लेने का फैसला इसलिए किया गया ताकि टीकाकरण अभियान में शामिल महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने परिवार के साथ रक्षाबंधन मना सकें।

पटेल स्वास्थ्य विभाग का भी कार्यभार संभाल रहे हैं। गुजरात में बृहस्पतिवार तक 4.19 करोड़ लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है। राज्य में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 19 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 8,25,255 हो गई। संक्रमण से अब तक 10,078 लोगों की मौत हुई है।

Hitesh

Advertising