कोविड-19: गुजरात में डेल्टा प्लस के संक्रमण का तीसरा मामला मिला

punjabkesari.in Tuesday, Jun 29, 2021 - 11:27 PM (IST)

अहमदाबादः गुजरात में स्वास्थ्य अधिकारियों ने जामनगर शहर की एक महिला के संपर्क में आए लोगों का पता लगाना शुरू कर दिया है जो मई में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप से संक्रमित हुई थीं लेकिन स्वस्थ हो गयी थीं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह गुजरात में डेल्टा प्लस स्वरूप से संक्रमण का सामने आया तीसरा मामला है। 

राज्य में इस समय इस अत्यंत संक्रामक स्वरूप का कोई मरीज उपचाराधीन नहीं है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) मनोज अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि गुजरात में डेल्टा प्लस संक्रमण का यह तीसरा ऐसा मामला है जिसमें रोगी संक्रमणमुक्त हो गईं। स्वास्थ्य विभाग वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप की मौजूदगी का पता लगाने के लिए नियमित रूप से संक्रमित रोगियों के नमूने एकत्रित करता है और उन्हें विश्लेषण के लिए प्रयोगशालाओं में भेजता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News