लद्दाख में कोविड-19 के सामने आए 28 नए मामले, एक मरीज की हुई मौत

Thursday, Nov 25, 2021 - 05:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लद्दाख में कोविड-19 के 28 नये मामले सामने आने के साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,397 हो गयी जबकि एक मरीज की मौत होने से मृतकों की तादाद बढ़कर 213 हो गयी। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। लद्दाख में अब तक कोविड-19 से 213 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें लेह में 155 और करगिल के 58 मरीज शामिल हैं। लेह में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से एक मरीज की मौत हुई।

अधिकारियों के अनुसार, संक्रमण के सभी 28 नये मामले लेह में सामने आए। अधिकारियों के मुताबिक लद्दाख में 28 और मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 20,959 हो गयी। अधिकारियों के मुताबिक, लद्दाख में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 225 हो गयी है, जिनमें से 210 मरीज लेह में और 15 मरीज कारगिल में हैं। लद्दाख में बीते 24 घंटे के दौरान 1,253 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी।

Hitesh

Advertising