Covid-19: दिल्ली में बिगड़ रहे हालात, LG और CM केजरीवाल के साथ कल बैठक करेंगे अमित शाह

Saturday, Jun 13, 2020 - 04:07 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना की स्थिति पर चर्चा के लिए रविवार को दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक करेंगे। जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के संग होने वाली इस बैठक में दिल्ली के एलजी , मुख्यमंत्री के अलावा एसडीएम के सदस्य और AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया के साथ AIIMS के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। दिल्ली सीएम के साथ कोरोना पर शाह की एक हफ्ते के अंदर यह दूसरी बातचीत होगी। इससे पहले 10 जून को केजरीवाल ने अमित शाह से मुलाकात की थी।

बता दें कि कोरोना के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है और देश में यह संक्रमितों की संख्या के मामले में तीसरे स्थान पर है। राजधानी में कोरोना संक्रमण ने शुक्रवार को सबसे रौद्र रूप दिखाया और 2137 रिकाॅर्ड नए मामलों से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 36 हजार को और रिकॉर्ड 71 मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 1200 को पार कर गई। दिल्ली में 36824 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 1214 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 13398 मरीजों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

देश में कोरोना वायरस की स्थिति गंभीर हाेती जा रही है तथा पिछले 24 घंटों के दौरान कोराेना संक्रमण के सर्वाधिक 11458 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या तीन लाख के आंकड़े को पार कर 3.09 लाख पर पहुंच गई है। देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 308993 हो गई है और मरने वालों की संख्या भी  8884 तक पहुंच गई है।  इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की तुलना में 8551 अधिक 1,54,330 है। भारत संक्रमण के मामले में विश्व में सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर है

Seema Sharma

Advertising