कोरोना वायरस का भारत में कहर, कोरोना से संक्रमित लोगो की संख्या हुई 200 पार , 4 की मौत

Friday, Mar 20, 2020 - 01:58 PM (IST)

Coronavirus In India : देश में कोरोना वायरस तेजी से फैलता जा रहा है। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 200 के पार पहुंच गई है और देश में अब तक चार लोगों की मौत हो गई है। कोरोना की गंभीरता को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने चार शहरों- नागपुर पुणे, मुंबई, पिंपरी, चिंचवड़ में 31 मार्च तक सभी सेवाओं को बंद कर दिया। इन शहरों में परिवहन और मेडिकल की सेवा के अलावा और रेस्टोरेंट, होटल और स्कूल सबकुछ बंद रहेगा। वहीं जरूरी सामान की चीजों के लिए कुछ एक दुकानें खुली रहेंगी।

बता दें कि शुक्रवार सुबह राजस्थान में एक कोरोना वायरस का मरीज (CoronaVirus Patient) की मौत हो गई। यह कोरोना मरीज इटली का नागरिक था और पिछले दिनों ही राजस्थान आया था। जानलेवा कोरोना के चलते भारत ने 22 मार्च से सभी अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों के उतरने पर एक हफ्ते के लिए बैनलगा दिया है। बता दें इससे पहले वीरवार को पंजाब में जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह एक बुजुर्ग था और वह शूगर, हृदय रोग जैसी अन्य बीमारियों से भी ग्रसित था। छत्तीसगढ़ और चंडीगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमण के पहले मामले भी सामने आए हैं।

कोरोना वायरस का भारत में असर 
 

 पीएम नरेंद्र मोदी ने की जनता कर्फ्यू की अपील 

  • 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक लोगों को ‘‘जनता कर्फ्यू'' का पालन करने कहा और अस्पतालों, हवाईअड्डों तथा अन्य स्थानों पर अपनी परवाह किए बगैर काम करने वालों का आभार जताया। ‘‘जनता कर्फ्यू'' का अनुभव और इसकी सफलता भविष्य में चुनौतियों का सामना करने के लिये भी राष्ट्र को तैयार करेगी।

  • यह सोचना सही नहीं है कि सब ठीक है और इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए लोगों से केंद्र सरकार तथा राज्य सरकारों द्वारा जारी परामर्शों का पालन करने का अनुरोध है। 

  • प्रथम और द्वितीय विश्वयुद्ध में भी इतनी संख्या में देश प्रभावित नहीं हुए थे जितनी कि कोरोना वायरस से हुए हैं।

कोरोना वायरस से ईरान में एक भारतीय की मौत

देर शाम विदेश मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित एक भारतीय की ईरान में मौत हो गई है जबकि इस वायरस से संक्रमित अन्य भारतीय नागरिकों को इलाज मुहैया कराया जा रहा और ईरानी सरकार ने उनका ध्यान रखा है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतक एक बुजुर्ग व्यक्ति है और उसे स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं थी। उन्होंने कहा, ‘‘हमने 590 लोगों को ईरान से निकाला है।'' 

भारत के अन्य राज्यों की अपडेट

  • कोरोना वायरस के देश भर में फैलना जारी रहने के बीच कश्मीर घाटी सहित देश के कई हिस्से बंद जैसी स्थिति की ओर बढ़ रहे हैं। प्रशासन कई इलाकों में लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगा रहा है और श्रीनगर शहर में सभी सार्वजनिक वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। 

  • पंजाब सरकार ने शुक्रवार आधी रात से सभी सार्वजनिक परिवहन सेवाएं स्थगित करने और लोगों के जमावड़ों में व्यक्तियों की संख्या 20 से कम करने के अलावा विवाह भवन, होटल और रेस्तरां आदि बंद करने का फैसला किया है। हालांकि, होम डिलीवरी सेवाओं को इससे छूट दी गई है। 

  • दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रेस्तराओं को बंद करने की घोषणा की लेकिन कहा कि टेकअवे (ऐसे रेस्तरां जहां बैठ कर खाने की सुविधा नहीं है) और होम डेलीवरी सेवाएं जारी रहेंगी। अनावश्यक सरकारी सेवाएं शुक्रवार से बंद रहेंगी। पूरी दिल्ली में 20 से अधिक लोगों वाले सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक जमावड़ों की इजाजत नहीं होगी।

Seema Sharma

Advertising