Covid-19: देश में 1 लाख के पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, 3163 लोगों की मौत

Tuesday, May 19, 2020 - 09:38 AM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख के चिंताजनक आंकड़े के पार पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु और अन्य कई राज्यों में कोविड-19 के कई हजार नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 101139 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 3163 लोगों की मौत हुई है। वहीं 39173 लोग ठीक होकर अपने घरों को वापिस जा चुके हैं।

बता दें कि  'लॉकडाउन-4' में केन्द्र और राज्य सरकारों ने तमाम छूट देते हुए कुछ शर्तों के साथ बाजार, टैक्सी, ऑटो और अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू करने की अनुमति दे दी है। दरअसल लॉकडाउन के चलते ठप्प हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एक बार फिर से आर्थिक गतिविधियां शुरू करने के लिए छूट दी गई है। हालांकि सरकार ने इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग आदि का ध्यान रखने को कहा है। कुछ राज्यों ने नाई की दुकान तथा सैलून आदि खोलने की भी अनुमति दे दी है।

Seema Sharma

Advertising